चतुर खरगोश एक जंगल के पास एक सुंदर सा द्वीप था । उस जंगल और द्वीप के बीच में एक तालाब था । उस द्वीप पर जाने के लिए सबको वह तालाब पार करना पड़ता ।उस द्वीप पर खूब सारे स्वादिष्ट फल और सब्जियां थे । उस जंगल में रहने वाले सारे पशु उस द्वीप से फल सब्जियां खाना खाते थे । पर कभी किसी ने हिम्मत नहीं करी । क्योंकि उस तालाब में कई सारे मगरमच्छ रहते थे । एक दिन एक खरगोश जो उसे जंगल में रहती थी । उस तालाब से पानी पीने गई उससे वह द्वीप देखा और सोचने लगी मुझे उस द्वीप पर जाकर सारे फल सब्जियां खाने हैं । मगर यह मगरमच्छ को कैसे चकमा दिया जाए । फिर बहुत सोचने पर खरगोश ने एक तरकीब सोची । अगली सुबह वह खरगोश तालाब के किनारे आई । उसने सारे मगरमच्छ को चिल्लाकर बुलाया किसके पास इतनी हिम्मत है । जो हमें ऐसे बुला रहा है । मगरमच्छो ने सोचा और तालाब के किनारे आ गए । आप सब वादा करो कि मुझे हानि नहीं पहुंचा । ओगे वह अपनी होशियारी के साथ यह सब बोलना शुरू हो गयी । हां हां तुम चिंता मत करो बताओ क्या बात है । "एक मगरमच्छ बोला" जंगल के राजा ने सब जानवरों के लिए एक दावत देने का सो...
collection of moral stories that will change your life forever