![]() |
चतुर खरगोश |
एक जंगल के पास एक सुंदर सा द्वीप था । उस जंगल और द्वीप के बीच में एक तालाब था । उस द्वीप पर जाने के लिए सबको वह तालाब पार करना पड़ता ।उस द्वीप पर खूब सारे स्वादिष्ट फल और सब्जियां थे । उस जंगल में रहने वाले सारे पशु उस द्वीप से फल सब्जियां खाना खाते थे । पर कभी किसी ने हिम्मत नहीं करी । क्योंकि उस तालाब में कई सारे मगरमच्छ रहते थे । एक दिन एक खरगोश जो उसे जंगल में रहती थी । उस तालाब से पानी पीने गई उससे वह द्वीप देखा और सोचने लगी मुझे उस द्वीप पर जाकर सारे फल सब्जियां खाने हैं । मगर यह मगरमच्छ को कैसे चकमा दिया जाए । फिर बहुत सोचने पर खरगोश ने एक तरकीब सोची । अगली सुबह वह खरगोश तालाब के किनारे आई । उसने सारे मगरमच्छ को चिल्लाकर बुलाया किसके पास इतनी हिम्मत है । जो हमें ऐसे बुला रहा है । मगरमच्छो ने सोचा और तालाब के किनारे आ गए । आप सब वादा करो कि मुझे हानि नहीं पहुंचा । ओगे वह अपनी होशियारी के साथ यह सब बोलना शुरू हो गयी । हां हां तुम चिंता मत करो बताओ क्या बात है । "एक मगरमच्छ बोला" जंगल के राजा ने सब जानवरों के लिए एक दावत देने का सोचा है । जंगल के सारे जानवरों की सूची बनाने का काम मुझे दिया है । मुझे आप सभी की गिनती करनी है । अगर आप मुझे हानि नहीं पहुंचाओगे तो मैं सब की गिनती करना चाहती हूं । जिससे मैं राजा को बता सकूं खरगोश बोली सारे मगरमच्छ आपस में बात करना शुरू हो गए । अच्छा परंतु हमारी गिनती कैसे करोगी एक मगरमच्छ बोला आप सब एक लाइन बना लो मैं एक-एक करके आपकी पीठ पर चढ़कर आप सभी की गिनती करूंगी । सब मगरमच्छ वैसे ही करने लगे सब ने तालाब से शुरू से करके किनारे तक लाइन बना ली खरगोश एक एक की पीठ पर कूदी और द्वीप तक पहुंच गए खरगोश ने सारा दिन वह फल सब्जियां खाएं और आराम भी किया और फिर दिन ढलने पर झील के किनारे आए सब मगरमच्छ किनारे उसका इंतजार कर रहे थे । यह खरगोश अभी तक वापस नहीं आए थी । एक मगरमच्छ ने खरगोश को लौटते देखा और बोला तुम अभी तक क्या कर रही थी मैं गिनती करते-करते अटक गई थी । अब दोबारा से लाइन बना लो मैं इस बार सही गिनती करूंगी । खरगोश का विश्वास करते हुए सभी मगरमच्छ दोबारा लाइन में लग गए और फिर मैं सब की पीठ पर चढ़ कर तालाब के किनारे पहुंच गयी । तो कैसे यह खरगोश होशियारी से उस द्वीप पर पहुंची और मजेदार फल सब्जियां खाकर भी आ गई । हमें उम्मीद है आपको यह कहानी बहुत पसंद आई होगी ।
Comments
Post a Comment